दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भगवान श्रीराम के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी साझा की थी, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन गया। हिन्दूवादी संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए जॉय स्कूल में तोड़फोड़ की और आरोपी के खिलाफ विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने स्कूल और घर पहुंची, तब तक अखिलेश फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इसी बीच, आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और पूर्व पार्षद जतिन राज के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए उस पर इनाम घोषित करने की मांग भी की, ताकि पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में सहायता मिल सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पंकज पांडे, श्रीकांत वर्मा, मुकुल दुबे,नीलेश महार आदि उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur