Jabalpur News: चेक बाउंस मामले में कांग्रेस विधायक को मिली जमानत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा चेक बाउंस मामले में जबलपुर की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में पेश हुए। इससे पहले अदालत ने उनकी गैरहाजिरी पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश डी.पी. सूत्रकार ने विधायक को जमानत का लाभ प्रदान किया। मामला 2016 में 1.25 लाख रुपये के चेक बाउंस से जुड़ा है, जिसे कटनी जिला न्यायालय में दायर किया गया था।

कोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, विधायक 2016 से सुनवाई में अनुपस्थित रहे, जबकि उनके वकील पेश होते रहे। फरवरी 2018 में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, लेकिन विधायक ने अदालत में हाजिरी नहीं दी। इसके चलते एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक सतना के माध्यम से नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

विधायक निर्वाचित होने के बाद मामला एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट, जबलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। वारंट जारी होने के बाद गुरुवार को विधायक अदालत में पेश हुए और जमानत आवेदन प्रस्तुत किया। अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत मंजूर कर दी।

सिद्धार्थ कुशवाहा उर्फ डब्बू कांग्रेस के प्रमुख नेता हैं। वे 2018 में सतना से विधायक चुने गए, जहां उन्होंने तीन बार के विधायक शंकरलाल तिवारी को हराया। उनके पिता सुखलाल कुशवाहा सांसद रह चुके हैं, जो पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को हराकर चर्चा में आए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post