Jabalpur News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दंपति घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक दंपति घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष चक्रवर्ती (उम्र 42 वर्ष), निवासी सूजी मोहल्ला मिलौनीगंज गोहलपुर, मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने साथी अरविंद अहिरवार के साथ मोटरसाइकिल से तथा उनके बेटे प्रवीण चक्रवर्ती अपनी मां चंद्रकला चक्रवर्ती को लेकर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमजे 5622 से बेलखाड़ू काम पर गए थे।

काम खत्म करने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी शाम लगभग 4:40 बजे जब वे मेन रोड बघौड़ा-मचला के बीच पहुंचे, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 0485 के चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए प्रवीण की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से प्रवीण और उनकी मां चंद्रकला बाइक सहित गिर पड़े और उन्हें सिर, हाथ-पैर सहित शरीर में गंभीर चोटें आईं।

परिजन उन्हें इलाज के लिए स्वास्तिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post