Jabalpur News : बोरी में गांजा भरकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

बोरी में गांजा भरकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur।
नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने तीन तस्करों को रंगे हाथों दबोचते हुए उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेडीए स्कीम नंबर 41 के पास एक कार (क्रमांक MP 20 CF 6929) में तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं, जिनके पास मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।


जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें एक बोरी बरामद हुई, जिसमें करीब 12 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। साथ ही युवकों के पास से ₹37,500 नगद भी बरामद किए गए, जो गांजा बिक्री से संबंधित हो सकते हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीयूष बचेलिया (निवासी गोहलपुर), विशेष कोरी और आकाश ठाकुर (दोनों निवासी पाटन) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ लार्डगंज थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post