दैनिक सांध्य बन्धु तेंदूखेड़ा/दमोह /Damoh : दमोह जिले के तारादेही थाना क्षेत्र के ग्राम बासी में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक बदमाश ने लूटपाट के इरादे से घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला पर पत्थर से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, जब दो अन्य ग्रामीण उसे पकड़ने पहुंचे, तो उसने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए
![]() |
मृतक का जीवित अवस्था का चित्र |
हत्या के बाद शव को घसीटकर लाया बाहर
हत्या के बाद आरोपी महिला के शव को घसीटते हुए सड़क तक ले गया और फिर घर लौट आया। घटना के बारे में जब गांव वालों को पता चला, तो उन्होंने तत्काल आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
गांव वालों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा
आरोपी ने भागने की कोशिश की और लोगों को डराने के लिए पत्थर फेंकने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए खेत के पास घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।
गांव में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पहले भी हिंसक वारदातों में शामिल रहा है, लेकिन इस बार उसने जघन्य अपराध कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
इनका कहना है
घटना में प्रयुक्त हथियारों को जप्त करते हुए आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है ~राजीव पुरोहित तारादेही थाना प्रभारी