दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड के अंतर्गत आने वाले दमोहनाका क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अंजलि नामक महिला सफाई कर्मी से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपी की पहचान अक्कू चौहटेल के रूप में हुई है, जो कि चंडाल भाटा हरिजन बस्ती का निवासी बताया जा रहा है।
पीड़िता सफाई का कार्य कर रही थी, तभी नशे में धुत अक्कू ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। पहले तो उसने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, फिर उसके पास जाकर गलत तरीके से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अक्कू चौहटेल पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह नशे का आदी है।
घटना से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने एकजुट होकर कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छेड़छाड़, अश्लील हरकत और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।