Gwalior News: बेटे को बचाने आई मां को बहू ने पटककर पीटा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने 70 वर्षीय सास को घर के अंदर और बाहर बेरहमी से पीटा। घटना 1 अप्रैल की दोपहर आदर्श कॉलोनी, शिंदे की छावनी की है। इस हमले का वीडियो और CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ।

वृद्धा सरला बत्रा ने बताया कि उनकी बहू नीलिका, अक्सर उन्हें घर में रखने को लेकर विवाद करती थी। बहस के दौरान जब बेटे विशाल ने मां का पक्ष लिया, तो बहू ने अपने पिता सुरेन्द्र कोहली और भाई नानक कोहली को बुला लिया। कुछ देर में पांच से ज्यादा लोग घर में घुस आए और विशाल की पिटाई कर दी।

जब सरला अपने बेटे को बचाने पहुंचीं, तो बहू ने उन्हें जमीन पर पटक दिया, सिर दीवार से मारा और बाहर सड़क तक घसीट कर लात-घूंसे मारे।

हमले के बाद जब सरला बत्रा और उनका बेटा इंदरगंज थाने पहुंचे, तो हमलावर वहां पहले से मौजूद थे। पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर खानापूर्ति की। CCTV फुटेज दिखाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत के बाद FIR तो दर्ज की गई, पर उसमें घर में घुसकर मारपीट का ज़िक्र तक नहीं किया गया।

सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज मिलने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post