Jabalpur News: कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कठौंदा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कचरा प्लांट के पीछे नाले के पास एक अज्ञात युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। ग्राम कोटवार श्याम मनोहर दहायत (50 वर्ष) ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25-30 वर्ष के बीच है। उसके बदन पर सफेद रंग की सेंडो बनियान, अंडरवियर और लोवर था, और गले में लाल रंग का कपड़ा लिपटा हुआ था। शव की स्थिति देख कर घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।

पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पता लगाने में जुटी है कि युवक कौन था, और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post