दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर क्षेत्र के छतरपुर तालाब में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने तालाब में एक नवजात का शव उतराता हुआ देखा। सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया।
प्रथम दृष्टया शव लगभग डेढ़ माह के नवजात का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि नवजात का शव तालाब में कैसे पहुंचा? क्या यह किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा है या किसी ने सबूत मिटाने के इरादे से ऐसा किया?
थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।