दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के जिलहरी घाट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राजेश बर्मन (51), जो पुराने रेलवे स्टेशन के सामने ग्वारीघाट का निवासी है, ने बताया कि जब वह जिलहरी घाट पहुंचा तो कुण्ड के पास एक शव पड़ा देखा। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था, सिर में कीड़े लग चुके थे और बायां हाथ अधूरा था। मृतक ने काले रंग की फुल पैंट जैसी लोअर और टी-शर्ट पहन रखी थी। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति की पहचान से संबंधित जानकारी हो तो तुरंत ग्वारीघाट थाना पुलिस को सूचित करें।