Jabalpur News: हनुमान मंदिर के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी में स्थित हनुमान मंदिर के पास देर रात एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मंडी में तैनात सुरक्षा गार्ड मयूर टांडिया (42 वर्ष), निवासी तुआ घोघरा, जिला सिवनी ने पुलिस को दी।

गार्ड ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे गश्त के दौरान उसने मंदिर के ऊपर पीपल के पेड़ से एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post