दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र स्थित उड़िया बस्ती में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव मंदिर के पास पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय अंशु वानखेड़े के रूप में हुई है, जो एक होटल में हाउसकीपिंग का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशु सोमवार रात अपने घर से निकला था और अक्सर की तरह दोस्तों के यहां रुकने गया होगा, ऐसा परिवार का कहना है। सुबह करीब 5 बजे मोहल्ले के एक निवासी सूर्य नमस्कार के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने मंदिर के पास एक पेड़ से युवक का शव लटकता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही छोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मोबाइल, कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।