दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप एक नाले में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने नाले में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हत्या है या हादसा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।