Bhopal News: पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर शाम अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया, जब तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि घायल युवक सोहेल मेवाती की शिकायत पर पुलिस ने आकिब, अमन बच्चा और अन्नू बच्चा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फरियादी और आरोपी पूर्व में ऐशबाग क्षेत्र में साथ रहते थे और उनके बीच लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

शनिवार को इसी रंजिश के चलते कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। तीनों आरोपियों ने मिलकर सोहेल की कलाई और माथे पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post