दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र अंतर्गत तिलहरी विस्थापित बस्ती फेस-1 में देर रात एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़िता श्रीमती सुलेखा झारिया (30 वर्ष) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सुलेखा झारिया ने बताया कि वह बंगलों में खाना बनाने का काम करती हैं। कुछ दिन पहले नगर निगम की कचरा गाड़ी के चालक राकेश सोमकुंवर से उनके पड़ोस में रहने वाले श्रेयांश बर्मन के भाई राज बर्मन ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। मना करने पर राकेश ने राज बर्मन को जातिगत गालियां दीं और मारपीट कर कचरा गाड़ी का कांच तोड़ दिया। इस घटना की रिपोर्ट पर राज बर्मन को जेल भेजा गया।
उसी रंजिश के चलते बीती रात लगभग 8 बजे एक 16 वर्षीय किशोर ने सुलेखा के पति सुशील झारिया पर जानलेवा हमला कर दिया। बस चलाकर लौटे सुशील पर आरोपी किशोर ने चाकू से जांघ, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं और धक्का देकर गिरा दिया, जिससे वे बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने सुलेखा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 109 बीएनएस के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।