दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में एक मजदूर युवक पर शराब के लिए पैसे न देने पर गांव के ही युवक ने हसिया से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़खेरी निवासी दुर्गेश चौधरी (20) ने थाना पनागर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है। आज सुबह करीब 8 बजे गांव का ही दशरू चौधरी उसके पास पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब दुर्गेश ने पैसे देने से मना किया तो दशरू ने उस पर हसिया से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई।
इतना ही नहीं, आरोपी ने हाथ मुक्कों से पीटते हुए उसकी पीठ पर भी चोट पहुंचाई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
थाना पनागर पुलिस ने दुर्गेश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118(1), 119(1) और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।