दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के इब्राहिमगंज इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार रात एक मूकबधिर महिला श्रवणी पंथी (34) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
श्रवणी की शादी चार साल पहले बंटी पंथी से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं — तीन साल का बेटा और सात महीने की एक बेटी। महिला के पति बंटी पंथी टेलरिंग का काम करते हैं। परिजनों के मुताबिक दंपति के बीच कोई विवाद नहीं था और वे सामान्य रूप से जीवन व्यतीत कर रहे थे।
घटना के बाद शव को हमीदिया मॉर्चुरी ले जाया गया, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल मृतका के मायके पक्ष के विस्तृत बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। पुलिस को उम्मीद है कि उनके बयान सामने आने के बाद मौत के पीछे की सच्चाई उजागर हो सकेगी।