देवास मंदिर विवाद: विधायक पुत्र समेत 7 पर FIR, पुजारी बयान से पलटे

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। देवास स्थित माता टेकरी मंदिर में आधी रात हुए हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला समेत सात युवकों पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि अब मंदिर के पुजारी ने बयान बदलते हुए कहा है कि रुद्राक्ष का इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

11 अप्रैल को रुद्राक्ष अपने साथियों के साथ माता टेकरी पहुंचे थे। आरोप था कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने जबरन पट खोलने की मांग की और पुजारी से गाली-गलौच व मारपीट की।

पुजारी उपदेशनाथ ने पहले शिकायत दी थी कि उनके बेटे के साथ मारपीट हुई है और विधायक पुत्र का नाम भी इसमें था। लेकिन अब पुजारी अशोकनाथ ने सफाई देते हुए कहा कि रुद्राक्ष तो नीचे तक चला गया था, विवाद में देवास निवासी जीतू रघुवंशी शामिल था, जिसने बदतमीजी की।

पुलिस ने सात लोगों पर दर्ज किया केस

एसपी पुनीत गेहलोद के मुताबिक रुद्राक्ष शुक्ला, अमन शुक्ला, हनी, लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार और जीतू रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वीडियो फुटेज के आधार पर चार गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं।

कांग्रेस ने कहा- हिंदू औरंगजेब

घटना को लेकर कांग्रेस हमलावर है। नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोपियों को ‘हिंदू औरंगजेब’ करार दिया और कहा कि यह कलयुग के आतताई हैं जो भगवान की शयनावस्था में विघ्न डाल रहे हैं।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि रुद्राक्ष शराब के नशे में थे और पुजारी को पट खोलने के लिए धमकाया गया।

आरएसएस नेता का यू-टर्न

संघ के पूर्व प्रचार प्रमुख नरेंद्र जैन ने पहले फेसबुक पर विधायक से इस्तीफे की मांग की थी, लेकिन बाद में कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय थी, न कि संघ का आधिकारिक बयान।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- छोड़ो यार

जब मीडिया ने मंत्री विजयवर्गीय से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "अरे छोड़ो यार", जबकि प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को ही बुद्धिजीवी कहकर बात टाल दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post