दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक मामूली बात ने बड़ा रूप ले लिया, जब ऑटो निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
ऑटो सीढ़ी से टकराया, कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कछियाना मोहल्ला निवासी काशी बाई श्रीवास अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी नन्हेलाल कुशवाहा का सब्जी से भरा ऑटो उसके घर के बाहर सीढ़ी से टकरा गया। काशी बाई ने ऑटो सही तरीके से निकालने की बात कही, जिस पर गंगो बाई कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा और नन्हेलाल कुशवाहा गाली-गलौज पर उतर आए।
गाली देने से मना करने पर काशी बाई से झूमाझटकी हुई, जिससे उनके माथे, गाल और आंखों के पास चोटें आईं। काशी बाई ने फोन पर घटना की जानकारी अपने बेटे राकेश को दी, जो बहनों राजकुमारी और रोशनी के साथ घर आया। तभी अनिकेत, गोपाल और राजू कुशवाहा ने घर के सामने आकर पत्थर फेंके और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरे पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप
गंगो बाई कुशवाहा (40) ने भी शिकायत दर्ज कराई कि वह सब्जी बेचने का काम करती हैं और बाजार जाने के लिए ऑटो मंगवाया था। जब ऑटो काशी बाई के घर के पास पहुँचा तो काशी बाई ने जानबूझकर घर के सामने बड़ा पत्थर रख दिया जिससे ऑटो निकालना मुश्किल हो गया।
गंगो बाई के अनुसार, जब उन्होंने पत्थर हटाने को कहा तो काशी बाई ने गाली-गलौज कर उनके साथ मारपीट की, जिससे उनके सिर और हाथ में चोट आई। इसके बाद काशी बाई का बेटा राकेश, बेटियाँ और दामाद भी आए और जान से मारने की धमकी दी।
भेड़ाघाट पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। धारा 296, 115(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।