दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष सहित सदस्य व विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), आजीविका मिशन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
सदस्यों द्वारा अवगत कराये जाने पर सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत द्वारा विभागीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयां एवं स्टाफ की कमी को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। आजीविका मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में दीदीओं को और अधिक सक्षम एवं सुदढ़ बनाने के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सडकों को गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने एवं प्रगतिरत कार्यो का समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जल जीवन मिशन योजना को प्रभावी बनाकर पेयजल की समस्या को हल करने के निर्देश दिये।
जिला पंचायत सीईओ गहलोत ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में शासन की संचालित योजनाओं के समस्त कार्य जैसे भूमि पूजन, लोकार्पण एवं समस्त आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों को अनिवार्यत: आमंत्रित किया जावें।