दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खमरिया पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 नग नशीले इंजेक्शन, बिक्री के 1 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल जप्त की गई है।
थाना प्रभारी श्रीमती सरोजनी टोप्पो (चौकसे) ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घूम-घूमकर नशा करने वालों को अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेच रहा है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी प्रमोद उर्फ अज्जू चंदेलिया (36) निवासी घाना खमरिया को पकड़ा।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके बैग से 20 नग बुप्रेनोरफिन इंजेक्शन (आईपी ब्यूपिन) और 20 नग फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन (आईपी एविल) बरामद हुए। साथ ही बिक्री के 1 हजार रुपये भी मिले। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह इन इंजेक्शनों को 200 रुपये प्रति नग बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।