Jabalpur News: जमीन विवाद में बुजुर्ग महिला से मारपीट ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के रांझी इलाके में जमीन विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस जांच में तेजी आई है।

प्रभात स्कूल के सामने रहने वाली 65 वर्षीय तुलसा साहू जब मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं, तभी कार सवार दंपति ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद दोनों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों की पहचान आदित्य और वंदना के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलसा साहू के घर के पीछे की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में आए दिन कहासुनी होती थी, जो इस बार हिंसक झड़प में बदल गई।

घटना के बाद पीड़िता ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post