दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित सदाकाल गुजरात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गुल हो गई। सभागार में एक मिनट के लिए अंधेरा छा गया। जब बिजली वापस आई, तो सीएम पटेल ने माइक चेक करते हुए कहा, "अपने हाथ में क्या है, ये ऐसे समय में पता चलता है।"
गुजरातियों का स्वर्णकाल, देश को सुशासन मिला
अपने संबोधन में सीएम पटेल ने कहा कि गुजरातियों का स्वर्णकाल चल रहा है और पूरे देश में गुजरातियों का मान-सम्मान बढ़ रहा है। उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि "गुजरात ने स्वराज भी दिया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में सुराज भी दिया है।"
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोले- गुजरात कोई साधारण भूमि नहीं
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "गुजरात कोई साधारण भूमि नहीं है। महात्मा गांधी ने देश को आज़ादी दिलाई, सरदार पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया और अब पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बन रहा है।"
गुजरातियों को बताया ब्रांड एंबेसडर
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि "आपने गुजरात छोड़ा लेकिन आज भी आपके चेहरे पर गुजराती पन छलक रहा है। आप सभी गुजराती समाज के लोग गुजरात के ब्रांड एंबेसडर हैं।"
भोपाल में हुआ फूड फेस्टिवल और वर्चुअल दर्शन
इस कार्यक्रम में गुजराती फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया, साथ ही गुजरात के प्रमुख मंदिरों के वर्चुअल दर्शन की भी व्यवस्था की गई। गायिका भूमि त्रिवेदी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा।
भोपाल में बनेगी गुजराती समाज की गोशाला
गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास गुजराती समाज द्वारा एक गोशाला संचालित की जाएगी।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।