दैनिक सांध्य बंधु जबलपुर /Jabalpur। गढ़ा पुरवा स्थित मेडिकल बिजली विभाग कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी पुष्पेंद्र चाडर (उम्र लगभग 30 वर्ष) की कल रात करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 16 जून मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की है जब पुष्पेंद्र शास्त्री नगर क्षेत्र में 11 केवी विद्युत लाइन में सुधार कार्य कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाइन में कार्य करते समय अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे पुष्पेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक घटना ने बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, पुष्पेंद्र आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभाग में कार्यरत थे और घटना के समय कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Tags
jabalpur