Jabalpur News: अवैध शराब से भरी अर्टिगा कार जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना पाटन अंतर्गत चौकी नुनसर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए 400 पाव देशी शराब से लदी अर्टिगा कार को जब्त किया है। हालांकि कार में सवार दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य ने बताया कि रात्रि के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि काले रंग की अर्टिगा कार (एमपी 20 ZR 1565) में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर पाटन से जबलपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर कंतोरा तिराहा में दबिश दी गई। कुछ देर बाद संदिग्ध कार आते देख स्टॉपर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार चालक बेरिकेटिंग पार कर भाग निकला।

पुलिस टीम ने पीछा कर ग्राम चिंहुटा रोड के पास कार को लॉक कर कब्जे में लिया। दोनों आरोपी कार से उतरकर भाग निकले। मौके पर बुलाए गए मैकेनिक की मदद से कार को खोला गया तो उसमें आठ कार्टून देशी शराब बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post