Jabalpur News: बीएसएनएल टेलीकॉम फैक्ट्री के कर्मचारी पर प्राणघातक हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीएसएनएल टेलीकॉम फैक्ट्री, जबलपुर में गुरुवार रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें फैक्ट्री में तैनात इलेक्ट्रिशियन रघुनंदन सिंह पर 40 से 50 अज्ञात हमलावरों की भीड़ ने हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। यह हमला फैक्ट्री गेट का ताला तोड़कर किया गया, जब कर्मचारी रात्रि पाली की ड्यूटी पर थे। पोस्ट ऑफिस के पास उन्हें और अन्य सुरक्षा कर्मियों को घेरकर जानलेवा हमला किया गया।

रघुनंदन सिंह को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनकी पसली, दोनों हाथ, रीढ़ की हड्डी और नाक की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। शरीर पर कई गंभीर चोटों के साथ उन्हें मृत समझकर चोरों ने छोड़ दिया। उन्हें रात लगभग 12 बजे निजी वाहन से जामदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद सबसे दुखद पहलू यह रहा कि फैक्ट्री के इकाई प्रमुख को बार-बार फोन करने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिला। न तो फोन रिसीव किया गया, न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कर्मचारी की खोज-खबर ली। इस असंवेदनशीलता और लापरवाही से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

घटना के विरोध में आज फैक्ट्री के समस्त कर्मचारी शिफ्ट ड्यूटी करने में असमर्थ हैं। वर्तमान में सभी कर्मचारी केवल जनरल ड्यूटी कर रहे हैं और प्रदर्शन की स्थिति में हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कई बार पत्र देकर प्रबंधन को इस तरह की सुरक्षा चूक और लापरवाही के बारे में आगाह किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post