Jabalpur News: गाजी नगर झुग्गी बस्ती में लगी आग, निगम की लापरवाही से जलकर खाक हुआ ट्रक ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देर रात जबलपुर के गाजी नगर झुग्गी बस्ती क्षेत्र में एक भयंकर आगजनी की घटना सामने आई। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा लेमा गार्डन बिल्डिंग के सामने A और H ब्लॉक के पास बनाए गए अस्थाई कचरा घर में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। इस आग की चपेट में एक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

स्थानीय लोगों की तत्परता और साहसिक प्रयास से आग को काबू में लाया गया, जिससे पास की झुग्गी बस्ती में फैलने से पहले ही आग बुझा दी गई। यदि यह आग फैल जाती तो भारी जानमाल की हानि हो सकती थी।

पूर्व पार्षद ताहिर अली ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही के चलते लेमा गार्डन इलाके में दो स्थानों पर कचरा डंपिंग की जा रही है, जहां हफ्तों तक कचरा नहीं उठाया जाता। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन डंपिंग स्थलों को बंद नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post