Jabalpur Breaking News: पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने बेटे को लिया हिरासत में

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइस्ट चर्च स्कूल के संचालक और जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिशन कंपाउंड स्थित पीसी सिंह के निवास से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने उनके बेटे पीयूष सिंह को हिरासत में लिया है। पीयूष से लगातार पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में पीसी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति अर्जित करने और चर्च की जमीन बेचने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एफआईआर दर्ज की थी। इस पूरे मामले में ईडी भी सक्रिय हो चुकी है और अब पीयूष सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए बने रहिए 'दैनिक सांध्य बन्धु' के साथ।

Post a Comment

Previous Post Next Post