Kedar Jadhav joins BJP : पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने थामा बीजेपी का दामन, बोले- पीएम मोदी के पदचिन्हों पर चलना है लक्ष्य

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता लेकर राजनीति की नई पारी की शुरुआत कर दी। मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली।

केदार जाधव ने इस मौके पर कहा, “2014 से केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद देश ने अभूतपूर्व विकास किया है। पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपलब्धियां बेहद प्रेरणादायक हैं। मेरा लक्ष्य उनके पदचिन्हों पर चलकर पार्टी के लिए ईमानदारी से योगदान देना है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करता हूं और यह मानता हूं कि बीजेपी विकास की राजनीति कर रही है। इसी सोच के साथ मैंने पार्टी जॉइन की है। जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने देश को विकसित भारत में बदला, वही सोच मैं राजनीति में लेकर आऊंगा।”

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे केदार जाधव ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 40 वर्षीय जाधव ने अपने करियर में 73 वनडे, 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 93 आईपीएल मैच खेले। वे एक भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज़ और उपयोगी ऑफ-स्पिनर के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने दो वनडे शतक और छह अर्धशतक के साथ 27 विकेट भी लिए।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने 1196 रन बनाए। चोटों और फॉर्म में गिरावट के कारण 2020 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और 3 जून 2024 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

अब उनकी नई पारी महाराष्ट्र की राजनीति में शुरू हो गई है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान के इस फिनिशर का राजनीतिक करियर कैसा रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post