Jabalpur News: लोहे की सप्लाई के नाम पर 1.34 लाख की ठगी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भवन निर्माण के लिए लोहे और निर्माण सामग्री की खरीद के नाम पर 1 लाख 34 हजार रुपये लेने के बावजूद न तो सामान देने और न ही पैसे वापस करने वाले आरोपी के खिलाफ गोराबाजार थाना पुलिस ने अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर लिया है।

डॉ. अमित सुलखिया (35), निवासी शिवलाल विला बिलहरी ने थाना गोराबाजार में लिखित शिकायत दी कि उन्हें अपने मकान निर्माण के लिए लोहा खरीदना था। इस दौरान उनके मित्र मयंक नामदेव ने अनुपम ज्योतिषी निवासी मंडला से परिचय कराया और बताया कि वह पंचायत का ठेकेदार है तथा ईंट, रेत, गिट्टी व लोहे का व्यवसाय करता है।

मयंक की बातों पर भरोसा कर डॉ. सुलखिया ने 1 मई 2023 से 4 जून 2023 के बीच चरणबद्ध रूप से कुल 1 लाख 34 हजार रुपये ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से अनुपम ज्योतिषी को ट्रांसफर किए। लेकिन पैसे लेने के बाद आज तक न तो लोहा भेजा गया और न ही रुपये वापस किए गए। कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अब फोन उठाना बंद कर चुका है।

लगातार टालमटोल और झूठे आश्वासनों से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। जांच में आरोपी द्वारा रकम लेकर न तो सामान देना और न ही रकम लौटाना सामने आया, जिससे उसकी नीयत संदेहास्पद प्रतीत हुई।

थाना गोराबाजार पुलिस ने आरोपी अनुपम ज्योतिषी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (अमानत में ख्यानत) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post