सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग की वजह: 30 वर्षीय महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, फोटो-वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक 30 वर्षीय महिला के लिए काली छाया बन गई। महाराजपुरा थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता को उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

धमकी देकर किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ब्लैकमेल

पीड़िता की दो साल पहले सोशल मीडिया पर भिण्ड निवासी सतेन्द्र शर्मा उर्फ मिथुन से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और एक दिन आरोपी पीड़िता के घर पहुंच गया। मौका देखकर उसने जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने महिला के फोटो और वीडियो भी बना लिए।

इसके बाद आरोपी बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का शोषण करता रहा। वह महिला पर अपने दिव्यांग पति से तलाक लेने का दबाव भी बना रहा था, ताकि उससे शादी कर सके।

सिटी सेंटर से हुई गिरफ्तारी

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि आरोपी की लोकेशन सिटी सेंटर इलाके में मिली थी। जैसे ही पता चला कि वह कोर्ट जा रहा है, पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे न्यायालय गेट से ही दबोच लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि फोटो और वीडियो बरामद किए जा सकें।

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

आखिरकार पीड़िता ने डर और धमकी से तंग आकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post