Jabalpur News: जबरन घर में घुसकर युवती को जहर खिलाया, मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शनिवार देर रात एक युवक ने घर में सो रही युवती को जबरन जहर की गोलियां खिला दीं। युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात की वजह सिर्फ इतनी थी कि युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मझौली क्षेत्र के ग्राम कुंभवारा निवासी मोनू पटेल रात करीब 12:30 बजे युवती के घर में घुसा। युवती उस समय अपने कमरे में सो रही थी। आरोपी ने पहले उसके साथ गलत हरकत की कोशिश की और विरोध करने पर जबरन जहर खिला दिया। इतना ही नहीं, वह युवती का मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गया।

कुछ देर बाद जब युवती को उल्टियां होने लगीं तो परिजनों की नींद खुली और उसे फौरन मझौली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हालत गंभीर होने पर जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार देर रात युवती ने दम तोड़ दिया।

युवती की हालत नाजुक होने के बावजूद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। उसने मोनू पटेल का नाम लेते हुए बताया कि वह पिछले एक साल से फोन पर बात करता था, लेकिन तीन महीने पहले उसने बात करना बंद कर दिया क्योंकि मोनू गाली-गलौज करता था और व्यवहार ठीक नहीं था।

परिजनों ने बताया कि घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी, जबकि माता-पिता दूसरे कमरे में और भाई बाहर सो रहा था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गांव और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवक का इस तरह रात के समय घर में घुस जाना और वारदात को अंजाम देना बेहद चिंताजनक है।

परिजनों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को न्याय मिलना चाहिए, ताकि ऐसे दरिंदों को सबक सिखाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post