Jabalpur News: मंदिर में जल चढ़ाने गई बालिका लापता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpurजबलपुर जिले में अपहरण और गुमशुदगी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 16 वर्षीय बालिका मंदिर में जल चढ़ाने के लिए घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर बालिका को अपने साथ ले गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसी के साथ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक बालक समेत दो युवतियां भी लापता हैं। रांझी थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय बालक, बरेला थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय युवती और हनुमानताल क्षेत्र से भी 20 वर्षीय युवती के गायब होने की सूचना मिली है। इन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post