Jabalpur News: आईपीएल सट्टा खिला रहे सटोरियों को गोहलपुर पुलिस ने दबोचा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्वर्ण सरोवर, लाला पान चौक, त्रिमूर्ति नगर में कुछ लोग मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट सट्टा चला रहे हैं। सूचना पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्वर्ण सरोवर मल्टी के दूसरे तल पर दबिश दी, जहां आरोपी ऑनलाइन सट्टा खिलाकर अवैध लाभ कमा रहे थे।

पुलिस ने मौके से निखिल जायसवाल (22) निवासी चेरीताल वार्ड, सचिन फाल्के (30) निवासी बुलढाणा महाराष्ट्र, मुकेश जायसवाल (26) निवासी रीवा, अविनाश बैजनानी (20) निवासी कटनी और नितिन मोहे (26) निवासी बुलढाणा महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। आरोपी playadda प्लेटफॉर्म के जरिए आरसीबी बनाम गुजरात टाइटन्स मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर अवैध लेनदेन कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एचपी और डेल कंपनी के दो लैपटॉप, 15 मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल चार्जर, एक मॉड्यूलर बोर्ड, 2 लैपटॉप चार्जर और एडाप्टर जब्त किए हैं। आरोपियों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की है। उनके विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट और 112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post