Jabalpur News: ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और चोरी का मोबाइल जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को जीआरपी ने 18 माह बाद पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से लगभग ढाई लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और एक चोरी का मोबाइल जब्त किया गया।

जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि 3 अक्टूबर 2023 को पूजा चतुर्वेदी नामक महिला अपने पर्स में सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी की चूड़ियां और एक मोबाइल लेकर ट्रेन क्रमांक 06634 मेमो सतना-मानिकपुर लोकल में सवार हुई थी। ट्रेन में बैठते समय उसने अपना पर्स सीट पर रखा, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पर्स में रखा सामान की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपये थी।

पीड़िता द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद जीआरपी ने मामले की जांच शुरू की। 21 अप्रैल 2025 को आरोपी पंकज तिवारी (26) निवासी ग्राम रुपौली, थाना सिमरिया, जिला रीवा को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी का मोबाइल पेश किया और बाद में अन्य सामान की चोरी की बात भी स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और रेडमी कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया, जिनकी कुल कीमत 2,59,000 रुपये बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post