दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि लाड़ली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाली ₹1250 की राशि अब हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच पात्र महिलाओं के खातों में डाली जाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 16 अप्रैल को मंडला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के खातों में अप्रैल माह की राशि ट्रांसफर करेंगे।
कांग्रेस ने उठाए थे सवाल, सरकार ने दिया जवाब
कांग्रेस द्वारा योजना में देरी पर सवाल खड़े किए जाने के बाद यह स्पष्टीकरण आया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा था कि सरकार की नीयत बदल गई है या फिर राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। इस पर विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए कहा कि यह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है, योजना पहले की तरह जारी रहेगी।
किसानों के लिए अन्नदाता मिशन
कैबिनेट बैठक में अन्नदाता मिशन को मंजूरी दी गई है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना है। इसके तहत किसानों को खेती के साथ अन्य व्यवसायों की ओर भी प्रोत्साहित किया जाएगा। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जैविक विविधता और पारंपरिक कृषि ज्ञान का संरक्षण कर जलवायु-अनुकूल खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
इस मिशन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक अलग समिति और जिला स्तर पर भी कमेटी बनाई जाएगी।
गांधी मेडिकल कॉलेज में नए सुपर स्पेशियलिटी विभाग
कैबिनेट ने भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक, कार्डियोलॉजी, नियोनेटोलॉजी और पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी जैसे सुपर स्पेशियलिटी विभागों की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके लिए 12 पदों की स्वीकृति दी गई है। भविष्य में इसे अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा।
अन्य अहम फैसले
सतना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल के निर्माण के लिए 382 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति।
आईसीजेएस प्रोजेक्ट के लिए मैनपावर की मंजूरी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जबलपुर मंडल के लिए कार्यालय और आवासीय परिसर हेतु भूमि आवंटन।
सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के प्रदर्शन पर चर्चा।
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एमओयू को लेकर चर्चा।
सागर में 25वें वन अभयारण्य की अधिसूचना पर विचार, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।