Jabalpur News: रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा ; 35 से ज्यादा झांकियां, राम-लक्ष्मण बने बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर जबलपुर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसने शहर को भक्ति और उल्लास के रंग में रंग दिया। मदनमहल स्थित श्री राम मंदिर से सनातन धर्म महासभा की अगुवाई में निकली इस शोभायात्रा ने पारंपरिक आस्था और आधुनिक सहभागिता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।

शोभायात्रा में 35 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिनमें भगवान श्रीराम, हनुमान और श्रीकृष्ण की झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। रथों पर राम-लक्ष्मण और बजरंगबली की वेशभूषा में सजे बच्चों ने खास आकर्षण का केंद्र बनते हुए लोगों का ध्यान खींचा।

संतों और महंतों की अगुवाई में चली इस शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली। बीजेपी सांसद आशीष दुबे और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर ने भी इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समाजसेवी दीपक चंडोक ने बताया कि हर वर्ष इस शोभायात्रा का स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है, जो समाज की एकजुटता का प्रतीक है।

बैंड दलों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों की सुमधुर धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। जय श्रीराम के नारों और लहराते भगवा ध्वजों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। शहरभर में शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। शोभायात्रा शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post