Jabalpur News: कुएं की सफाई के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी आमानाला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान एक हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में कारतूस और खली खोखे बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और सेना के जांच विशेषज्ञ को बुलाकर शुरू कर दी गई है।

एमआईसी मेंबर दामोदर सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी कुएं की सफाई का काम चल रहा था। सफाई कर्मचारियों को कुएं में संदिग्ध वस्तुएं दिखीं, जिसके बाद तत्काल पुलिस और स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी को सूचना दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब एक दर्जन कारतूस के खोखे जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ये सामग्री खमरिया स्थित आयुध निर्माणी (फैक्ट्री) की हो सकती है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये खतरनाक वस्तुएं कुएं में कैसे पहुंचीं।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post