Bhopal News: हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह पकड़ा, 9 दोपहिया वाहन बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। थाना हनुमानगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 9 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 5 लाख 10 हजार रुपए है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी एवं डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल के निर्देश पर की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 8 अप्रैल को समांतर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवक प्लेटिना मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस को देखकर घबराए युवकों को रोका गया और पूछताछ की गई। युवकों ने क्रमश: अपना नाम युवराज केबट, महेश बघेल और राजू मंडलोई बताया।

जांच में सामने आया कि युवराज ने उक्त प्लेटिना बाइक को भोपाल टॉकीज के पास से चुराया था। पूछताछ में उसने और भी आठ दोपहिया वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के वाहन पुट्ठा मील और पान मंडी समांतर रोड के पास छिपाकर रखे गए थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी 9 वाहन बरामद किए।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी युवराज केबट पर पहले से ही वाहन चोरी, आयुध अधिनियम और जुआ एक्ट के तहत 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बाकी दो आरोपी महेश बघेल और राजू मंडलोई भी वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त पाए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post