Indore News: तेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां; मासूम की मौके पर मौत, पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम घोसीखेड़ा में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घर के बाहर गोद में बैठी एक साल की मासूम बच्ची और उसके पिता को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे 45 वर्षीय अज्जू उर्फ अहमद शेख अपनी मासूम बेटी मरियम को गोद में लेकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया। मरियम उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरी और वहीं दम तोड़ दिया। घायल अज्जू को ग्रामीणों ने तत्काल निजी अस्पताल की एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के समय तेज आवाज सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो पिता-बेटी सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। लोगों ने कार का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की, मगर ड्राइवर मौके से भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि कार इंदौर नंबर की है और ड्राइवर के नशे में होने की आशंका है। आरोपी की तलाश जारी है।

परिजनों ने बताया कि अज्जू किसानी से जुड़े काम करते थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। मरियम सबसे छोटी थी और पूरे घर की लाड़ली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post