Gwalior News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने महिला शिक्षिका को कुचला, मौके पर हुई मौत

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया पदमपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 30 वर्षीय महिला शिक्षिका की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान चंदन सोनी पत्नी नरेन्द्र सोनी निवासी भीमनगर, थाटीपुर के रूप में हुई है, जो बेहटा के शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं।

चंदन सोनी रोज की तरह शनिवार को भी स्कूल में पढ़ाने के बाद स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह पदमपुर खेरिया के पास पहुंचीं, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि मौके पर पहुंचने से पहले ही शिक्षिका की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post