दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के विजयनगर स्थित जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेंबन के खिलाफ हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा। अखिलेश मेंबन ने बीते दिन अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने हिंदू धर्म और भगवान राम को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस स्टेटस के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने इस कृत्य का कड़ा विरोध किया।अखिलेश मेंबन के स्टेटस के विरोध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह विजयनगर स्थित जॉय स्कूल का घेराव किया। आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारेबाजी की और स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह हिंदू धर्म का घोर अपमान है और ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।स्थिति को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही हालात को काबू में कर लिया और भीड़ को हटाने का प्रयास किया।जॉय स्कूल संचालक का विवादित व्हाट्सएप स्टेटस
![]() |
विवादित व्हाट्सएप स्टेटस |
Tags
jabalpur