Jabalpur News: कटंगी बाईपास पर भीषण हादसा; वाहन की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, मासूम सहित दो घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी बाईपास और खजरी के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक मासूम सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तब सामने आई जब माढ़ोताल पुलिस को मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि 45 वर्षीय ज्योति माली और 40 वर्षीय रानी माली, दोनों निवासी महादेव परिसर धनवंतरी नगर, को एक सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक अज्ञात चार पहिया वाहन जबलपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाईपास और खजरी के बीच उसने इन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 45 वर्षीय प्रभात माली और 9 वर्षीय अरनव माली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज जारी है। माढ़ोताल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post