Jabalpur News: रामपुर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग, सूखे पत्तों से शुरू होकर पेड़ों तक पहुंची लपटें

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर क्षेत्र में जलपरी रोड स्थित एमपीईबी कॉलोनी के पास जंगल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह आग पहले सूखे पत्तों में सुलगी और फिर धीरे-धीरे विकराल रूप लेती चली गई। तेज हवा ने आग को और भी भयावह बना दिया, जिससे आग का दायरा बढ़ता चला गया।

सड़क किनारे झाड़ियों और पत्तों में भी लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सड़क से गुजर रहे लोग भी यह भयावह दृश्य देखकर रुक गए।

राहगीर नरेंद्र मलगानी और एमपीईबी के निजी सुरक्षा कर्मियों ने मानवता का परिचय देते हुए बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, हवा की रफ्तार के चलते आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका।

नरेंद्र मलगानी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से एमपीईबी और नयागांव की पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो चिंता का विषय है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि आग की इन घटनाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और जंगलों की निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post