दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज शनिवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे आधारताल क्षेत्र स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज के खेतों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कचरा जलाने के दौरान अचानक आग भड़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेतों में कुछ लोगों द्वारा सूखे कचरे और घास-फूस में आग लगाई जा रही थी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैली और खेत का बड़ा हिस्सा लपटों की चपेट में आ गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर कॉलेज कर्मियों और मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। पानी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत की ओर भेजी गई, लेकिन आग की गंभीरता के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रॉली में बैठे कुछ मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल कर्मियों के अनुसार यदि कुछ देर और हो जाती, तो आग आसपास की झाड़ियों और अन्य क्षेत्रों में फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
Tags
jabalpur