Jabalpur News: गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में जलकर खाक हुई 35 एकड़ फसल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रविवार दोपहर जबलपुर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर मझौली तहसील के मोहनिया गांव में एक बड़े हादसे ने किसानों की मेहनत को राख कर दिया। गांव के खेतों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में करीब 35 एकड़ में फैली गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया।

घटना के समय खेतों में मौजूद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों की सूचना पर सिहोरा और कटंगी से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर , दिए जांच केनिर्देश

आगजनी की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना मौके पर पहुंचे। उन्होंने मझौली तहसीलदार वीर बहादुर सिंह और पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन करने और रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।

घटना से आहत किसानों ने बताया कि आग जिस खेत में लगी, वह रघुनाथ राय समेत कुछ अन्य किसानों का है। गेहूं की फसल कटाई के लिए लगभग तैयार थी, लेकिन इस हादसे ने पूरी मेहनत को खत्म कर दिया।

गर्मी में बढ़ जाती हैं आगजनी की घटनाएं

गांव के बुजुर्गों और किसानों का कहना है कि गर्मियों के मौसम में अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं। कुछ मामलों में शरारती तत्व आगजनी करते हैं, जबकि कई बार खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइनों से स्पार्किंग के कारण आग लग जाती है।

फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और प्रभावित किसानों को सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post