दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मेडिकल स्टोर संचालक व्यापारी ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल ने अपनी बेटी के प्रेम विवाह से आहत होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर रात की है। व्यापारी ने बेटी के आधार कार्ड के प्रिंट पर सुसाइड नोट लिखकर खुद को कनपटी पर गोली मार ली।
15 दिन पहले घर से भागी थी बेटी
बेटी हर्षिता 15 दिन पहले घर से भागकर पड़ोस में रहने वाले आनंद प्रजापति के साथ चली गई थी। पुलिस ने दोनों को इंदौर से बरामद किया। हर्षिता ने आनंद से शादी कर ली और कोर्ट में बयान देकर उसी के साथ चली गई। इस घटनाक्रम के बाद से व्यापारी मानसिक रूप से परेशान था।
सुसाइड नोट में लिखा- “पूरा परिवार नष्ट हो गया”
सुसाइड नोट में संजू ने लिखा- “हर्षिता तूने गलत किया बेटा, मैं जा रहा हूं। भारत का संविधान गलत है, जो बालिग होते ही बेटियों को पिता से अलग कर देता है। आर्य समाज की शादी को मान्यता नहीं है, फिर कोर्ट ने कैसे बेटी को उसके साथ भेज दिया?” उन्होंने अपनी पत्नी रेनू से परिवार का ख्याल रखने की बात कही।
आक्रोशित परिजनों ने युवक के पिता को पीटा
व्यापारी की आत्महत्या के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और आनंद प्रजापति के पिता को घर से घसीटते हुए बाहर लाकर जमकर पीटा। व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।