दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल न्यू रामनगर निवासी रूपाली पाटकर ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। रूपाली का विवाह 4 अप्रैल 2024 को कटनी कुठला निवासी सागर गुप्ता से हुआ था।
शादी के बाद से ही पति सागर, सास लता और ससुर प्रेमचंद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। रूपाली ने बताया कि उसे मायके वालों से बात करने से रोका जाता था और लगातार 10 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी।
मांग पूरी न होने पर उसे ससुराल से निकाल दिया गया और तब से वह अपने मायके में रह रही है। जनवरी माह में जब वह ससुराल लौटी तो उसे घर में प्रवेश करने से भी रोक दिया गया। पति ने फोन पर भी उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।