दैनिक सांध्य बन्धु हैदराबाद। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है और अप्रैल के महीने में ही धरती तपने लगी है। इसी कड़ी में तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लू (हीट वेव) को ‘राज्य विशिष्ट आपदा’ घोषित कर दिया है। सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि लू से होने वाली मौत की स्थिति में मृतक के परिजनों को अब 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
तेलंगाना सरकार के अनुसार, लू अब एक छिपा हुआ खतरा बन चुका है, जिसके प्रभावों की पहचान कर पाना कठिन होता जा रहा है। इसी के मद्देनज़र राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है ताकि पीड़ित परिवारों को उचित राहत मिल सके और इस खतरे को गंभीरता से लिया जाए।
23 जिलों में लू का व्यापक प्रभाव
राज्य सरकार के मुताबिक, तेलंगाना के 28 में से 23 जिलों में लू का प्रभाव कम से कम 15 दिनों तक रहा है। इन इलाकों में अत्यधिक तापमान के कारण बेमौत मौतें और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं सामने आई हैं। हालांकि पांच जिलों में अपेक्षाकृत राहत देखी गई है।
पहले मिलते थे सिर्फ 50 हजार रुपये
सरकार के ताजा फैसले से पहले, आपातबंधु योजना के तहत लू से हुई मौत पर पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती थी। लेकिन अब, इसे बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है, जिससे सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता जाहिर होती है।