Jabalpur News: विश्व धरोहर दिवस पर संस्कारधानी में "अतीत के आईने में आनंद" छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार 18 अप्रैल को रानी दुर्गावती संग्रहालय, जबलपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी "अतीत के आईने में आनंद" का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश भोपाल के तत्वावधान में कार्यालय उपसंचालक, पूर्वी क्षेत्र जबलपुर द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला समन्वयक आनंद विभाग जे.ए.टी.सी.सी. सुश्री दीप्ति ठाकुर और शासकीय गढ़ा महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. रंजना जैन ने संयुक्त रूप से सुबह 11 बजे किया। यह प्रदर्शनी आम दर्शकों के लिए 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक निःशुल्क खुली रहेगी।

इस आयोजन में उपसंचालक के. एल. डाभी, डॉ. यतीस जैन, वरिष्ठ मार्गदर्शक राजकुमार रौसल्या, संजय श्रीवास्तव, जितेश पाटिल और श्रीमती बबीता विनोदिया सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

प्रदर्शनी के पहले ही दिन लगभग 100 से अधिक गणमान्य नागरिकों ने इसका अवलोकन किया और रानी दुर्गावती संग्रहालय का भी भ्रमण किया। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में धरोहरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अतीत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post